सार्वजनिक नीलामी 16 मई को
एच.पी.एन. न्यूज़
रायबरेली-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर रायबरेली प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि न्यायालय देय के बकायेदार श्री जगरूप पुत्र श्री राम औतार निवासी चन्दई रघुनाथपुर परगना व तहसील सदर जिला रायबरेली की भूमि अटौराखुर्द प० व तह० सदर जिला रायबरेली की सार्वजनिक नीलामी 01 मई 2025 समय प्रातः 10:00 बजे तहसील परिसर स्थित नायब तहसीलदार नगर/ नीलाम अधिकारी कक्ष में प्रस्तावित थी, जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रतिभाग न किये जाने के कारण नीलामी सम्पादित नही की जा सकी। इस प्रकार नीलामी की अग्रिम तिथि दिनांक 16 मई 2025 पूर्व नियत की जाती है। निर्धारित तिथि व समय, स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकते है। नीलामी सम्बन्धी शर्तें संबंधित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।