नोडल अधिकारी ने ग्राम चौपाल खुर्रमपुर में सुनीं लोगों की समस्याएं

नोडल अधिकारी ने ग्राम चौपाल खुर्रमपुर में सुनीं लोगों की समस्याएं

हर पल निगाहें ब्यूरो 

रायबरेली-नोडल अधिकारी जनपद/प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में विकास खण्ड ऊँचाहार की ग्राम पंचायत खुर्रमपुर में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

          चौपाल में नोडल अधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। ग्रामीणों, सचिव व प्रधान के आपसी तालमेल द्वारा विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाये कि सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलें कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे, इसके साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति की पेंशन का लाभ न मिले। 

          उन्होंने कहा कि ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सहारा लेकर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। जिससे आदर्श गांव की परिकल्पना को धरातल पर लाया जा सके। इसके लिए विभागीय अधिकारी लोगों को जागरूक भी करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ समय-समय पर संवाद भी स्थापित कराने के लिए कहा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।

          चौपाल में ग्रामीण विद्युतीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ पेयजल कार्यक्रम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना-ग्रामीण, राज्य/केन्द्रीय वित्त योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आई.जी.आर.एस. के संदर्भ आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।

          इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार सिद्धार्थ चौधरी, डीडीओ अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) सतीश प्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी ऊँचाहार कामरान, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!