हवाई हमले से सुरक्षा हेतु जीआईसी ग्राउंड में अभ्यास (ड्रिल) का आयोजन

हवाई हमले से सुरक्षा हेतु जीआईसी ग्राउंड में अभ्यास (ड्रिल) का आयोजन

हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की उपस्थिति में जी0आई0सी0 ग्राउंड में संभावित हवाई हमले से सुरक्षा हेतु एक पूर्व नियोजित अभ्यास (ड्रिल) आयोजित किया गया।  जिलाधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा मानसिक रूप से तैयार रहना है। भारत सरकार द्वारा आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन को युद्ध जैसी आपात स्थितियों के लिए तैयार करना है। इस अभ्यास में विभिन्न सुरक्षा उपायों और प्रशिक्षण सत्रों को शामिल किया गया है। हम सब की सजगता और तैयारी ही हमारी सुरक्षा की कुंजी है।

आज के आयोजित मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग एवं आपदा मित्रों के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों एवं अन्य जनमानस को क्या करें के सम्बन्ध में अभ्यास एवं जागरूक किया गया, जो निम्नवत है :-

कृपया घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।
हवाई हमले से बचाव हेतु निम्नलिखित चेकलिस्ट को अपने मोबाइल में सुरक्षित रखें:

1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रेड सायरन की आवाज पहचानें।
* मोबाइल, रेडियो अथवा अन्य माध्यमों से सरकारी अलर्ट प्राप्त करें।
* अफवाहों पर विश्वास न करें; केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर अथवा सार्वजनिक शरणस्थल की जानकारी रखें।
* अपने घर में एक मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा चिन्हित करें।
* शरणस्थल तक शीघ्र पहुँचने का मार्ग पूर्वनिर्धारित रखें।
3. आवश्यक सामग्री तैयार रखें
* कम से कम तीन दिन का पीने योग्य जल।
* सूखा भोजन जैसे बिस्कुट, ड्राई फ्रूट्स आदि।
* प्राथमिक चिकित्सा किट।
* टॉर्च और अतिरिक्त बैटरियाँ।
* पोर्टेबल रेडियो।
* आवश्यक दस्तावेज़ (पहचान पत्र, चिकित्सा रिपोर्ट, बैंक विवरण आदि)।
* मोबाइल चार्जर और पावर बैंक।
4. अंधकार और सुरक्षा
* रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करें – सभी लाइटें बंद रखें।
* खिड़कियों को मोटे पर्दों, काले कागज़ या ब्लाइंड से ढकें।
* शीशों से दूर रहें; आवश्यकता पड़ने पर ज़मीन पर लेट जाएँ।
5. अभ्यास और पूर्व तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले से बचाव की ड्रिल का अभ्यास करें।
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया से अवगत कराएँ।
* पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखें और सामूहिक सहयोग सुनिश्चित करें।

6. हमले के पश्चात सावधानियां

* केवल सरकारी निर्देश मिलने पर ही बाहर निकलें।
* घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दें।
* किसी भी संदिग्ध वस्तु या बम को न छुएँ; तुरंत पुलिस अथवा संबंधित विभाग को सूचित करें।
7.  सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर आचरण एवं सावधानियाँ
* अफवाह न फैलाएँ। किसी भी सूचना को साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि करें।
* भावनात्मक या उकसाने वाली पोस्ट से बचें। यह शांति और सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है।
* सरकारी या सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सूचनाओं को ही आगे बढ़ाएँ।
* अनधिकृत वीडियो या फोटो साझा करने से बचें। इससे आतंक और भ्रम फैल सकता है।
* “सोशल मीडिया पर संयम और समझदारी, हमारी नागरिक जिम्मेदारी है।”
    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा सहित संबंधित अधिकारीगण व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, विद्यार्थीगण व जनसामान्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!