जिला अधिकारी महोदय के प्रयास से स्वास्थ्य सेवाएं हुई सुलभ
हर पल निगाहें ब्यूरो रायबरली-जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के प्रयासों से बीपीसीएल द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा रायबरेली में 25 के वी ए का जनरेटर, सी बी सी मशीन, डिलीवरी टेबल, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर,पेशेंट मॉनिटर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण उपलब्ध करवाए गए l जिसका उद्घाटन/ अनावरण दिनांक 20 मई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा द्वारा फीता काटकर एवं फलदार वृक्षारोपण कर किया गया l खंड विकास अधिकारी द्वारा 20 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली दी गई तथा 3 फाईलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट और 14 एएनएम को वीएचएनडी किट भी दी गई l इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सचान, बीपीसीएल के एरिया मैनेजर सुदीप और कपिल पाल, बीपीएम दिलीप एवं विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेl उक्त कार्यक्रम अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर ज्ञान प्रताप सिसोदिया की देखरेख में पूर्ण हुआ । विकासखंड के सभी सम्मानित नागरिकों ने जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय का धन्यवाद दिया ।