आपसी रंजिश में बास की कोठी में लगाई आग,,घर पहुंच कर पुलिस में शिकायत न करने की दी धमकी
HPN NEWS
रायबरेली – खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निहिस्ता के निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र सूरज प्रसाद उर्फ मानू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के रहने वाले विकास सिंह पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह आए दिन कोई ना कोई विवाद किया करता है और उसने दिनांक-26.4.2025 को उनके खेत में लगी बास की कोठी में आग लगा दी जबकि मौके पर मौजूद सौरभ शुक्ला खुद अपने खेत में काम कर रहे थे उन्होंने आरोपी विकास को समझाया कि आग ना लगे लेकिन वह नहीं माना उसने आग लगा दी और भाग गया जिसकी सूचना तत्काल सौरभ ने डायल 112 पर दी लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक बास की कोठी जलकर राख हो गई।
आग लगाने के बाद आरोपी विकास सौरभ के घर गया और उसके घर जाकर घरवालों को धमकी दी कि पुलिस में शिकायत ना करें उसने जान से मारने की बात भी कहीं जिस पर सौरभ ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।