वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्री प्रथम किस्त की धनराशि कराएं जमा : महिमा

वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्री प्रथम किस्त की धनराशि कराएं जमा : महिमा

हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले चयनित हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि प्रथम किस्त की धनराशि रु० 1,30,300/- तिथि 21 अक्टूबर 2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में जमा करते हुए जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सार्टिफिकेट (हज कमेटी की बेवसाइट https://hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर), स्वहस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट साईज की फोटो कॉपी 23 अक्टूबर 2024 या उससे पूर्व उ०प्र० राज्य हज समिति मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ में स्वयं अथवा डाक के माध्यम से जमा करें। उन्होंने बताया है कि मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट जनपद स्तर पर सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मान्य होगा। चयन होने की सूचना प्रत्येक कवर हेड के मोबाईल नम्बर पर एस०एम०एस० के माध्यम से भेजी गयी है तथा चयनित सूची उ०प्र० राज्य हज समिति की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!