बछरावां में अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर गोष्ठी/ कैंप का आयोजन
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली- सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई 2025 के अवसर पर गोष्ठी, हितलाभ वितरण कार्यक्रम इत्यादि आयोजित कराये जाने के साथ ही जनपद में श्रमिक पंजीकरण कैम्प का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, योजनाओ के प्रचार प्रसार, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना एन०पी०एस० ट्रेडर्स, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों का रजिस्टेशन एवं प्रचार प्रसार किये जाने के उद्देश्य से 01 मई, 2025 को विशाखा इण्ड्रस्ट्रीज परिसर बछरांवा रायबरेली में में कैम्प का आयोजन निश्चित है। इस कैम्प हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी राकेश कुमार पाल (कैम्प प्रभारी) एवं मानसिंह कुशवाहा अधिकारी व संविदा कर्मी आसिफ खान एवं विवेक मौर्या कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगायी जाती है।
आयोजित कैम्प में श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, योजनाओ के प्रचार प्रसार, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना एन०पी०एस० ट्रेडर्स, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों का रजिस्टेशन एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। कैम्प मे जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं जनपद में कार्यरत ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों एवं निर्माण एवं योजनाओ के संचालन से सम्बन्धित विभागों, निर्माण श्रमिकों को सम्मिलित किया जाये।