श्रीमद् भागवत कथा का किया जा रहा भव्य आयोजन,, भंडारे के साथ होगा समापन
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर,रायबरेली- जिले के हरचंदपुर की ग्राम पंचायत कडौरा के पूरे गुलाब सिंह मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की शुरुआत दिनांक-11 मई से होगी और 18 मई को समापन होगा।
इसके साथ ही दिनांक-19 मई को दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन होगा, कथा के यजमान वीरेंद्र सिंह (राम जी) विद्या सिंह व नरेंद्र कुमार सिंह (भंडारी) व गीता सिंह होंगी।
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजक प्रशांत सिंह भोले ने गुरुवार को
हरचंदपुर कस्बा में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया 11 मई को पूरे गुलाब सिंह से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जाकर पुनः गांव में समाप्त होगी।
12 मई से 18 मई तक सांय काल 5 बजे से रात 10बजे तक व्यास योगेंद्र कष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखार विंद से श्रीमद्भगवत महापुराण की दिव्य,भव्य, नब्य कथा सुनाईं जायेंगी।
उन्होंने ने बताया 19 मई को पूर्णाहुति के बाद विशाल ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया हैं।
इस दौरान वीरेंद्र सिंह, बाबा रामचंद्र मिश्र, दीपू सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, राम मिश्र, भोला सिंह, भोलू सिंह, दिनेश सिंह, गौरव, आशु मिश्र, पन्ना सिंह, आशु सिंह, प्रवीण दुबे बाबा दद्दा आदि मौजूद रहें।