सीडीओ ने राजकीय प्रशिक्षण केन्द्र कौशल विकास संस्थान व आई०टी०आई० का किया निरीक्षण
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली– मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने जनपद में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अन्तर्गत संचालित राजकीय प्रशिक्षण केन्द्र कौशल विकास संस्थान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान कौशल विकास संस्थान के सीईओ ए०एम० त्रिपाठी, प्रिंसिपल योगेन्द्र मिश्रा, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, एमआईएस प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने आईटीआई में कराई जा रही ट्रेनिंग के साथ-साथ परिसर में संचालित टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड में चल रही ट्रेनिंग का भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई रायबरेली विवेक कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई बछरावां अभिषेक, प्रधानाचार्य आईटीआई ऊँचाहार पवन कुमार मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल प्रशिक्षण और अधिक प्रभावी तरीके से सिखाने हेतु प्रोत्साहित किया गया |