श्रमिक दिवस पर विशाखा इंडस्ट्री मे जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
हर पल निगाहें ब्यूरो
बछरावां, रायबरेली – विशाखा इंडस्ट्रीज मे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही श्रमिकों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी और श्रमिकों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपम शौर्य अपर जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण-रायबरेली राम लखन स्वर्णकार सहायक श्रम आयुक्त रायबरेली थे
अतिथियों के द्वारा श्रमिकों के हितार्थ दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रमिकों का स्वागत वर्क मैनेजर अनिल मिश्रा के द्वारा व संचालन एस.एस. पांडेय के द्वारा किया गया।
जागरूकता गोष्ठी में संतोष कुमार शुक्ला,वरिष्ठ प्रबंधक एच.आर. विशाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड बछरावां ,सैयद फैसल हुसैन, प्रधान सहायक के.डी. पांडेय, वरिष्ठ सहायक एवं श्रम विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।