ऋण लेने वाले लाभार्थी किश्तें नियमित रूप से जमा करें अन्यथा होगी कार्यवाही : महिमा

ऋण लेने वाले लाभार्थी किश्तें नियमित रूप से जमा करें अन्यथा होगी कार्यवाही : महिमा

हर पल निगाहें ब्यूरो 
रायबरेली-जिला अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने बताया है कि प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ द्वारा उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्म लोन/मार्जिन मनी / ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है। र्टम लोन योजना के तहत अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम से रोजगार के लिए ऋण लेने वाले सैकड़ों लोगों ने ऋण जमा नहीं किया, इन बकायेदारों पर धनराशि रू0 6.24 करोड़ बकाया है तो उनकी सम्पत्ति/गारण्टरों से ऋण की वसूली की जायेगी। उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम ने 1995 में टर्म लोन योजना शुरू की थी। इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 498 लोगों को रोजगार करने के लिए धनराशि रू0 1.67 करोड़ का ऋण दिया गया था, समय से ऋण जमा न होने के कारण मूलधन सहित ब्याज बढ़कर धनराशि रु0 6.24 करोड़ हो गयी है, विभाग द्वारा बकायेदारों से सम्पर्क करने के बावजूद भी बकाया धनराशि जमा नही की जा रही हैं।
          उन्होंने उपरोक्त ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होने अपने ऋण की किश्तें नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 10 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर०सी० जारी करने की कार्यवाही कर दी जायेगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!