खंड विकास अधिकारी के प्रयास से तालाबों में पानी भरवाया गया
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर, रायबरेली -पशु पक्षियों छुट्टा जानवर को गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या बढ़ जाती है क्षेत्र में तमाम तालाबों के अलावा अमृत सरोवर भी बनाए गए हैं इनमें पानी की कमी बनी रही पशु पक्षियों एवं जानवरों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता था और उन्हें तब राहत मिलती थी जब किसी नाली में कैसा भी पानी हो बहता हुआ मिल जाता था इसे पीकर वह अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन एक आदेश के बाद कुछ तालाबों में पानी भरवारा गया और नौ तालाब ऐसे हैं जिनमें पानी भरवाया जा चुका है इन तालाबों में ज्यादातर सूखे पड़े हुए थे इनमें जो प्यारेपुर शोभापुर शोरा मांझीगवां हरदोई आदि थे वर्तमान में इनमें पानी भराया जा चुका है खंड विकास अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि तालाब में पानी भरवारा गया है अन्य में भी प्रयास किया जा रहा है।