गुरु अमर दास जी के प्रकाश पर्व पर गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ व विशाल लंगर का आयोजन
हर पल निगाहें ब्यूरो
हरचंदपुर रायबरेली-गुरु अमर दास जी के प्रकाश पर्व व बैशाखी को समर्पित स्थानीय गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ व सबद “भले अमर दास गुरु तेरे, तेरी उपमा तेहि बनि आई”कीर्तन के उपरांत गुरुवाणी के विचार के साथ लंगर का शुभारंभ हुआ,लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा,ग्रंथि अंगद सिंह ने कीर्तन से निहाल किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, अगम सिंह, सुक्खूलाल चांदनानी, योगेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, देवी प्रसाद श्रीवास्तव, मनोतोष मैथानी,सुनील साहू, बेचेलाल पांडेय, अनूप सिंह ,अमर बहादुर सिंह , मुकुट बिहारी श्रीवास्तव , अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।