शहीद हमारे प्रेरणाश्रोत – शत्रोहन सोनकर
रायबरेली-भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धाँजलि उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय शहीद चौक पर एकत्रित होकर अर्पित की। इस अवसर पर व्यापारी नेता श्री रस्तोगी ने कहा कि आज हम यहाँ उन वीर जवानों को श्रद्धाँजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनकी वजह से हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, जिन्होनें अपने प्राणों की आहूति देकर हमें यह सिखाया कि देश प्रेम और कर्तव्य की भावना से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे हमारी प्रेरणा के श्रोत है। जो अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देते हैं, उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है।
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि शहीदों का हौसला और बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चौधरी ने कहा कि शहीदों का रक्त हमेशा हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। केमिस्ट व्यवसायी भोला चौधरी ने कहा कि देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले वीर शहीद जवान ही वास्तव में सच्चे नायक होते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामकिशुन चौधरी, सुरेश यादव एडवोकेट, जोखूराम सोनी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, विकास जैन, भौमेश सोनी, शत्रोहन पटेल, गोविन्द सोनी, रामचन्दर यादव एडवोकेट, पवन अग्रहरि, सन्दीप जैन, राजेन्द्र यादव पूर्व एडीजीसी, हर्षित चन्द्र जैन, सुशील मौर्या, रामशरन मटिहा, मो0 शाकिब कुरैशी, रोहित चौधरी, मो0 फुरकान, प्रदीप पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।