भारत में फिर से फ़ैल रहा कोरोना

भारत में फिर से फ़ैल रहा कोरोना

हर पल निगाहें ब्यूरो
नई दिल्ली (ईएमएस)-कोरोना ने फिर से एशियाई देशों और भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। हांगकांग, सिंगापुर,थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक 19 मई तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 257 पहुंची है। खासकर केरल में 12 मई से अब तक 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए संक्रमित मिले हैं। इस बढ़ती हुई संख्या ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है और ट्रैवल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन्हें अभी ‘चिंता का वेरिएंट’ नहीं माना है, लेकिन इसकी तेजी से फैलने की क्षमता ने मोदी सरकारों को सतर्क कर दिया है। इसके चलते निगरानी और टेस्टिंग के उपाय मजबूत किए जा रहे हैं ताकि संक्रमण को रोक सके। हाल के दिनों में इस नई लहर में कुछ चर्चित हस्तियां भी संक्रमित हुई हैं, जिसमें बिग बॉस 18 की अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और आईपीएल टीम हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड शामिल हैं।

यह स्पष्ट संकेत है कि वायरस अभी भी सक्रिय है और सावधानी बरतना जरूरी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में ट्रैवल प्लान करने से पहले दो बार सोचने की जरूरत है, खासकर उन देशों की यात्रा जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
डॉक्टरों का कहना हैं कि इम्यूनिटी को मजबूत रखने पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही मास्क पहनना, हाथ धोते रहना और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना बेहद जरूरी है। यात्रा अनिवार्य हो तो इन्हीं सावधानियों का पालन करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। फिलहाल स्थिति देखते हुए, अगर यात्रा टाली जा सके बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!