बिजली कटौती को लेकर निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
प्रतिदिन रात 12 के बाद से बिजली कटौती से मचा हाहाकार, भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली-एक तरफ गर्मी व लू की मार वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की भीषण कटौती से आम जनमानस, किसान, व्यापारी अन्य में हाहाकार मचा दिया, दिन में घंटे 2 घंटे बिजली के बाद रात 12 बजे से पूर्णत: बिजली बंद करके बिजली विभाग कर्मचारियो की मनमानी से आम जनमानस त्रस्त हो चुका है, इस बीच आम जनमानस ने पावर हाउस का घेराव भी किया, लेकिन अभी तक विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आज एक बार फिर आम जनमानस की समस्या को देखते हुए निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के पदाधिकारियो ने ग्रामीणों व व्यापारियों के साथ खीरों पावर हाउस एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही न की गई तो संगठन को बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिजली विभाग अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है, जिसके चलते बिजली विभाग बिजली कटौती को बाधित करके आम जनमानस को परेशान कर रहा है। निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा की अगवाई में तहसील अध्यक्ष पवन अग्निहोत्री, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी के नेतृत्व मे सैकड़ो उपभोक्ताओं के साथ खीरों उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप अपने चरम पर है। ऐसे विकट मौसम में आम जनमानस के जीवन को सुचारु रूप से चलाने में विद्युत आपूर्ति की निरंतरता अत्यंत आवश्यक है। किंतु खेद का विषय है कि इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा अनावश्यक एवं अनियमित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे जनता को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली की ट्रिपिंग एवं घंटों की कटौती ने न केवल लोगों के घरेलू जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि किसान, व्यापारी, छात्र व सामान्य नागरिक सभी प्रभावित हैं। विशेष रूप से रात्रि के समय अघोषित कटौती के कारण बच्चों, बुजुर्गों व रोगियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। जनता द्वारा बार-बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। अनेक बार लोग खीरों विद्युत उपकेंद्र का घेराव करने पर भी विवश हुए हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था भी प्रभावित होने की पूरी आशंका है। संगठन ने अनुरोध के साथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अविलंब सुचारु कराते हुए अनावश्यक एवं अनधिकृत विद्युत कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। इस भीषण गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की मांग पर यदि शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही न की गई तो संगठन को बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष सौरभ अग्निहोत्री सहित दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता मौजूद रहे।